– 87 लोगों को 31 लाख की बड़ी राहत राशि वितरित-
सेवा का मौका ईश्वर देता है हम तो निमित्त हैं – कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
दतिया मेंं मध्य प्रदेश के ग्रह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे । दतिया कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए । मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अंतर्गत 87 लोगों को 31.62 लाख रूपये की राहत राशि के प्रमाण पत्र वितरित कर लैपटाॅप के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में यह राशि ट्रांजैक्शन कर पहुंचाई।
गृहमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा सेवा का मौका ईश्वर देता है व्यक्ति तो निमित्त मात्र होता है उन्होंने कहा आज जो राशि आपको वितरित की गई है वह पूर्व में आपको मिल जानी चाहिए थी लेकिन पिछली सरकार की लापरवाही के कारण आपको यह राशि नहीं मिली थी लेकिन हमारी सरकार द्वारा किए गए प्रयास के कारण आज आपको यह राशि दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति पर अत्याचार न हो , प्रत्येक हितग्राही को समय पर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले।
गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आगामी दिनों में बिना पात्रता पर्ची वालों को राशन सामग्री योजना बना रही है यदि कोई व्यक्ति अन्य जिले या राज्य में कही भी जाता है तो वहां भी उसे राशन सामग्री मिलने लगेगी ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के , सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम दतिया अशोक सिंह चौहान, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हीरेन्द्र सिंह कुषवाहा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व हितग्राही उपस्थित रहे।

