दिल्ली में 26/11 के बाद अब 10/11 भी… देश को एक और तारीख दर्द दे गई!

26/11 के बाद अब 10/11 भी… देश को एक और तारीख दर्द दे गई!
साल 2008 में हुए 26/11 के हमलों में भारतीयों जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि दिल्ली में 10/11 को एक और धमाका देश को नया दर्द दे गया. राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के सामने सोमवार (10 नवंबर) को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में 8 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ गंभीर रूप से घायल हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही भारत के सुरक्षा इतिहास में ये तारीख 10/11 भी एक काले अध्याय की तरह दर्ज हो गई. अब से 17 साल पहले देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई पर पाकिस्तान से आए आतंकियों ने तबाही मचाई थी. मुंबई हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा 10 आतंकियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर एक नाव के सहारे समुद्र के रास्ते मुंबई में पहुंचे. इन आतंकियों ने मुंबई के भीड़-भाड़ वाली जगहों और प्रतिष्ठित होटलों को अपना निशाना बनाया था. जब तक ये आतंकी पकड़े नहीं गए या फिर मारे नहीं गए तब तक उनका हमला 4 दिनों तक जारी रहा. वो मुंबई में कत्ल-ए-आम मचाते रहे.
.भारत के सुरक्षा इतिहास में 10 नवंबर (10/11) का दिन भी एक काले अध्याय के तौर पर दर्ज होगा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में धमाके हुए. इन धमाकों में अब तक कुल 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि लगभग 20 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए ब्लास्ट को लेकर 9/11 से जोड़ने के पीछे कई वजहें हैं. इसमें सबसे पहली बात है कि ये धमाका भी ऐतिहासिक जगह लाल किले के करीब हुआ है. लाल किला दिल्ली का सबसे संवेदनशील और प्रमुख पर्यटन स्थल है. 9/11 भी दुनिया के सबसे प्रमुख आर्थिक केंद्र मुंबई में हुआ था.

Manoj Goswami