दतिया में झोलाछाप और सरकारी डॉक्टरों की क्लीनिकों का निरीक्षण, सीएमएचओ ने किये कई क्लिनिक सील,नोटिस जारी*

दतिया में झोलाछाप और सरकारी डॉक्टरों की क्लीनिकों का निरीक्षण, सीएमएचओ ने किये कई क्लिनिक सील,नोटिस जारी*
—————————————-
दतिया। जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिकों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी.के. वर्मा ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर के अधिकांश क्लिनिक बिना पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के संचालित होते पाए गए।
आश्चर्यजनक रूप से कई जगह झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए मिले, वहीं कुछ सरकारी डॉक्टर अपने सरकारी पद पर रहते हुए निजी क्लिनिक चलाते पाए गए। जांच में सामने आया कि कई डॉक्टर जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से निर्धारित समय से पहले निकलकर अपने निजी क्लिनिकों पर मरीज देखने पहुंच जाते हैं। जब उनसे सीएमएचओ कार्यालय में पंजीयन दिखाने को कहा गया, तो किसी के पास वैध रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने मौके पर ही कई अवैध क्लिनिक बंद कराते हुए नोटिस जारी किए और चेतावनी दी कि बिना पंजीयन या नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लिनिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जिले के कई सरकारी डॉक्टर दतिया शहर व आसपास के कस्बों में निजी क्लिनिक चला रहे हैं, जिससे अस्पतालों में मरीजों को उचित समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। यह स्थिति न केवल सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन है बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ भी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीएमएचओ डॉ. वर्मा इन प्रभावशाली डॉक्टरों के खिलाफ कितनी सख्ती दिखा पाते हैं। फिलहाल, इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Manoj Goswami