पीतांबरा मंदिर के बाहर दुकानदारों ने 5 फुट से अधिक बढ़ाया अतिक्रमण, प्रशासन ने किया सामान जप्त

दतिया के पीतांबरा मंदिर के बाहर दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तो जिला प्रशासन और पुलिस कार्यवाही करने से नहीं चूक रही है दोनों के बीच लगभग एक माह से आंख में मिचोली चल रही है। प्रशासन सोचता है दुकानदार मान गए और वह शांत देकर मौका देती है। दुकान भी मौका पाकर सड़क तक पसर जाती है। आज इसी संदर्भ में दतिया एसडीएम  संतोष तिवारी पुलिस बल के साथ पीतांबरा उत्तर गेट पर पहुंचे उन्होंने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी, की भीड़ की तैयारीयो को देखते  जहां दुकानदारों को को हिदायत दी। साथ ही अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जप्त कर कार्यवाही की। बताया गया है पश्चिम द्वार से उत्तर द्वारा तक हटाए गए अतिक्रमण में दुकानदारों के काउंटर, प्लास्टिक पॉलथीन, घरेलू सिलेंडर, जप्त किए। मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए हैं एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कोई भी दुकानदार 5 फीट जग में ही दुकान विस्थापित करेगा यदि इससे अधिक जग में दुकान लगाई जाएगी तो सामान जप्त किया जावेगा यह कार्रवाई दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर की जा रही है।

Manoj Goswami