मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर
एक जिला एक उत्पाद पर पिपरमेंट की खेती हेतु किसानों की कार्यशाला संपन्न
लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री धाकड कार्यशाला में हुए शामिल
दतिया, 01 नवम्बर 2021/देश एवं प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुथार आये तथा कृषि किसानोे का लाभ का धंधा बने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है इसके लिए अनेक योजनाएं बनायी गयी है जिसमें एक जिला एक उत्पाद भी शामिल है जिसके तहत जिले के किसान पिपरमेंट की खेती कर अधिक उत्पादन ले सकेंगें जिससे उनकी आय में इजाफा हो सके।
लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड. दतिया के वृदावन धाम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एंव आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत पिपरमेंट की खेती विषय पर एक दिवसीय किसानों की कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित कर रहे थै। कार्यक्रम में भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार, लखनऊ केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान के कृषिवैज्ञानिक तथा कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के वैज्ञानिक और जिले की कृषक गण उपस्थित थे।
लोक निर्माणराज्य मंत्री ने कार्यशाला का शुभारंभ दीप जलाकर मॉ सरस्वती की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर किया।
लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री धाकड ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश केे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चाहते है कि खेती किसान को लाभ का धंधा बने कम लागत मेे अधिक उत्पादन एवे अघिक दाम मिले इस दिशा में किसानों के हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार ने अनेक योजनाए संचालित की है। उन्होंने कहा की प्रदेश में इस दिशा में योजना बनाकर कार्य किया जा रहा इसी कडी मे कृषि उत्पादित बाहुल्य जिलों में पैदा होने वाले कृषि उत्पादों पर आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कि गयी जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके। दतिया जिला में पिपरमंेट कि खेती को देखते हुए किसानो की कार्यशाला आयोजित की गयी है इस कार्यशाला का लाभ किसानो को मिलेगा।
श्री धाकड ने कार्यशाला में उपस्थित हुए किसानो से आग्रह करते हुए कहा कि वैज्ञानिक द्वारा जो जानकारी दी गई है उसका पूर्ण लाभ लें।
उन्होने कृषक भाइयों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें । अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आने वाली पीढी बेहतर एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती से अधिक उत्पादन ले सकतें है।
प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को रबी फसल हेतु पर्याप्त खाद दी जायेगी किसान भाइयों को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। खेती को बढावा देने हैतु शासन हरसंभंव सुविधा दे रही है। किसान खेती पर आधारित उत्पादों पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाये ।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुये कहा कि पिपरमेंट की खेती से जिले के किसानों की तस्वीर एवं तकदीर बदलेेगी। किसान भाई परपरागत खेती की अपेक्षा कैश क्रॉप के रूप में पिपरमंेंट की खेती ले। पिपरमंेट के आस्वन संयंत्र हेतु मदद दी जायेगी। उन्होने कहा कि राज्य शासन ने एक जिला एक उत्पाद के तहत दतिया जिला केा पिपरमेंट(मैथा) की खेती के लिए चयन किया गया है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिलों में एक जिला एक उत्पाद के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इसी कडी में किसानों की कार्यशाला आयोजित की गयी है।
कार्यशाला को केन्द्रीय औषधि एवं सुगंध संस्धान के लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार,ने मैथा की वैज्ञानिक खेती सावधानियां एवं विपणन की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके श्रीवासतव ने स्कंध घासों की उन्नत खेती की तकनीकी, वैज्ञानिक मनोज यादव, ने आसवन सयंत्र के उपयोग में वरती जाने वाली सावधानियां एवं संयत्र का उपयोग के संबंध पर कृषकों को जानकारी दी े। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया के डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. तोमर डॉ राजीव चौहान ने मैंथा के साथ अंतरवर्ती फसलों की खेती और केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह फसलों के कीट एवं रोग पर नियंत्रण किए जाने के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के शुरू में उद्यानिकी विभाग के प्रभारी सहायर्क संचालक श्री सर्वेश तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता श्री मनोज द्विवेदी ने किया।
पॉंच कृषकों को किया लाभान्वित
लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के तहत पॉच कृषकों को जिसमें राहुल दांगी ग्राम सिंधवारी को ऑयल मिल के लिए 619000, शुभशरण पटेल ग्राम एरई को मैथा ऑयल यूनिट के लिए 823770, जयदेव राजपूत ग्राम लखनपुर बसई को मुगफली तेल के लिए 980000, कल्याण दास जोगी ग्राम सेवढा फलोर मिल के लिए 575000, वीर सिंह जाटव ग्राम इन्दरगढ. को फलोर मिल के लिए 733500 राशि प्रदाय की गई।

