पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यलय दतिया में जिला पुलिस बल दतिया से दिनांक 31.10.2021 को पुलिस विभाग को अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान करते हुए अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुये निरीक्षक यदुवीर सिंह तोमर, थाना सेवढा, निरीक्षक सुरेश चंद पटेरिया, पुलिस लाइन दतिया एवं सहायक उपनिरीक्षक उमाचरण शर्मा को शुभकामना संदेश,प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के सेवा निवृत्त उपरांत आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, एसडीओपी सेवढ़ा श्री यू.के. दीक्षित, रक्षित निरीक्षक श्री रविकांत शुक्ल, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
दतिया-पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
