आज विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित चिकित्सालय दतिया में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. पुनीत अग्रवाल द्वारा मरीजों के परिजनों को स्तनपान की महत्ता के विषय में जानकारी दी गई तथा स्तनपान के लाभों को विस्तारपूर्वक बताया गया।”
“इस अवसर पर डॉ. याशिका, डॉ. स्वराज एवं नर्सिंग अधिकारी प्रीति कुशवाहा भी उपस्थित रहे।”
विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) हर साल 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्य माँ के दूध के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और स्तनपान को बढ़ावा देना है। यह सप्ताह स्वास्थ्य संगठनों, सरकारों, और समाज द्वारा मिलकर मनाया जाता है।
विश्व स्तनपान सप्ताह का महत्व (Importance in Hindi):
1. शिशु के लिए सर्वोत्तम पोषण:
माँ का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार होता है, जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।
2. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है:
स्तनपान से शिशु को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है और संक्रमण से सुरक्षा मिलती है।
3. माँ के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी:
स्तनपान से माँ को ब्रेस्ट कैंसर, डाइबिटीज और मोटापे से बचाव में मदद मिलती है।
4. भावनात्मक जुड़ाव:
माँ और बच्चे के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता विकसित होता है।
5. स्वस्थ समाज की नींव:
जब बच्चे बचपन से ही स्वस्थ होते हैं, तो वे आगे चलकर एक मजबूत और सक्षम समाज का निर्माण करते हैं।
6. सस्ती और सुरक्षित आहार व्यवस्था:
माँ का दूध न तो खर्चीला होता है और न ही इसमें किसी तरह का मिलावट या प्रदूषण होता है।

