श्री पीतांबरा पीठ संस्कृत महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ रमा आर्य को मिला कल्पना चावला अवार्ड।

डॉ. रमा आर्य को मिला कल्पना चावला अवार्ड एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड*

मथुरा/उत्तर प्रदेश। अर्पिता फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2025 को कल्पना चावला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं कल्पना चावला अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
श्री पीतांबरा पीठ संस्कृत महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रमा आर्य को कल्पना चावला अवार्ड एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। दोनों सम्मान डॉक्टर रमा आर्य के माता-पिता के द्वारा रिसीव किए गए। 2025 में डॉक्टर राम आर्य को यह चौथा अवार्ड प्राप्त हुआ है, हाल ही में दो माह पूर्व आपको *न्यूज मेकर अवार्ड 2025* प्राप्त हुआ था।

कार्यक्रम में गुरुकुल विद्यार्थियों द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ श्याम सोनी द्वारा शंख ध्वनि से कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी गौतम, मुख्य अतिथि अनिल वर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि चंचल सिंह दीप प्रज्वलित एवं ठाकुर राधा कृष्ण एवं कल्पना चावला के चित्रपट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभकिया गया अर्पिता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी ने समस्त अतिथि यो का अभिनंदन करते हुए कहा कि कल्पना चावला नारी समाज के लिए आदर्शहै, नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में हमने सार्थक पहल बिगत 10 वर्षों से प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत लगभग पूरे भारतवर्ष से 500 महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ अर्पिता फाउंडेशन के मंच के माध्यम से सभी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र के लिए सम्मानित किया गया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के अंतर्गत अलका उपमन्यु, मनप्रीत कौर लुधियाना, मधु तोमर, उषा सोलंकी, डॉ रमा आर्य दतिया एवं डॉक्टर जमुना शर्मा का सम्मानित किया गया तथा कल्पना चावला अवार्ड से डॉ मीनू गुप्ता शिक्षा, डॉ रुचिरा तिवारी शर्मा साहित्य एवं गायन, डॉ नीता सिंह पर्यावरण, ब्रज रत्न वंदना श्री लोक कला, नम्रता सिंह समाज सेवा, सीमा शर्मा समाज सेवा, महिला पुलिस प्रभारी स्मिता
पवार, सीमा शर्मा दूरदर्शन मीडिया, भूमिका चतुर्वेदी एंकरिंग, अक्षाली गौर चार्टर अकाउंटेंट, पारुल शर्मा योग, ईशा आचार्य पेंटिंग, लक्ष्मी शर्मा बैंकिंग, बृषभानु नंदिनी झा नृत्य, दीपिका अग्रवाल आई टी, श्रद्धा सारस्वत खेलकूद, प्रेरणा एशिवाल अधिवक्ता, नीलम शर्मा ज्योतिष, सृस्टि शर्मा गर्ग व्यवसाय, वंशिका शर्मा जूडो कराटे, आभा शर्मा डिजाइनर, तनु ठाकुर स्केच एवं पेंटिंग, अविका अग्रवाल कॉलिंग्राफी, रूबी प्रशासनिक कार्य, रितु सिंह कंप्यूटर, रितु चौधरी गिटार वादन, प्रतीक्षा जादौन व्यवसाय, गीता सिंह समाज सेवा, कीर्ति शर्मा समाज सेवा, पूजा सिसोदिया समाज सेवा, काजल सिंह फोटो स्केच आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम उपसभापति मुकेश सारस्वत, मथुरा वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, अनिल वर्मा, सपन साह, मनीष अग्रवाल, पंडित मदन गोपाल शर्मा दिनेश शर्मा विनोद जोशी, गंगाराम शर्मा, हरेंद्र सिंह सिंह, मुकेश शर्मा, विवेक शर्मा माला बनर्जी, अंकिता बनर्जी, आरती तिवारी गुंजन गौतम, खुशबू, निहित सिंह प्रभु दयाल गौतम, विनोद शर्मा, मनोज गौतम, प्रमोद गौतम, अभिषेक शर्मा, कृष्णा शर्मा अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी गौतम ने कहा कि नारियों के सम्मान के लिए इतना भव्य आयोजन किए जाने के लिए अर्पिता फाउंडेशन बधाई के पात्र है इस मंच के माध्यम से बहन बेटियों का सम्मान किया गया यह अत्यंत गर्व का विषय है इस तरह के आयोजन से महिलाओं को उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाना समाज में एक संदेश जाता है, इस अवसर पर धनंजय सिंह एमडी मित्र वृंदा ग्रुप, मथुरा वृंदावन नगर निगम के अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Manoj Goswami