गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम हथलई में 1 करोड़ 23 लाख की सड़क का किया भूमिपूजन
ग्रामीण को 65 लाख के विकास कार्यो की दी सौगात

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने अपनी विधान सभा क्षेत्र में  दो दिवसीय प्रवास पर पहुचे।

ग्राम हथलई में 1 करोड़ 23 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए लगभग 65 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की ग्रामवासियों को सौगातें दी।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कन्या मंदिर से छता होते हुए जिगना थाना तक 1 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सड़क मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में 2008 के पूर्व क्या स्थिति थी यह सभी को पता है लेकिन आज क्षेत्र का चहुभुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हथलई के आस-पास जहां सड़को का जाल बिछने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधायें मिली है वहीं 35 गांव में पेयजल की समस्या का भी निदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय हथलई में 10 लाख रूपये की लागत की बाउण्ड्री बाॅल बनाई जायेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को आज जो लगभग 65 लाख की विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगाते दी गई है वह निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किए जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने गांव की दो छात्राएं कु. अनुष्का पुत्री राजा चैहान और कु. मुस्कान द्वारा आकर्षक एवं प्रभावी कविता की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बालिकाओं को शुभकांमनाएं दी। इस दौरान श्री विपिन गोस्वमी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, सर्वश्री प्रशांत ढेंगुला, गिन्नी राजा परमार, दशरथ सिंह परमार, कैलाश पाल, अतुल भूरे चोधरी, सतीश यादव, विनय यादव, विपिन यादव, कमलू चैबे, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, वीर सिंह कमरिया, मुकेश प्रजापति, छोटे राजा, बड़े राजा, संतोष लश्करी, लला रजक आदि उपस्थित थे।

Manoj Goswami