दोस्त ही निकले हत्यारे-
दोस्त की पत्थरों से कुचल कर हत्या-
दतिया/ कस्वा इंदरगढ़ के मणिपुरा वार्ड नंबर 9 में 31 अगस्त को मिंटू उर्फ चंद्रप्रकाश कुशवाह की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े भाई पीड़ित रामजी शरण पुत्र स्व. प्रेम नारायण कुशवाह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । उक्त मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मेरे मोहल्ले में 30 अगस्त को देवधनी बाबा महाराज पर भंडारा कार्यक्रम था । जिसमे मेरा भाई अपने दोस्त निफ्पी केवट, शिवम उर्फ शिबू केवट एवं छुट्टन कुशवाह के साथ गए थे। वह घर नही पहुँचा। सुवह उसका पत्थरों से कुचला हुआ पुलिस को शव बरामद हुआ। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्घ कर करवाही प्रारंभ कर दी थी। थाना इंदरगढ़ पुलिस ने साक्षी कथनों की पता चला कि मृतक ने अपने तीनों दोस्तो के साथ मणिपुरा मोहल्ले में खाई किनारे जुआ खेला था चारों दोस्तों ने 13 साल की नाबालिग लड़के से शराब भी मंगवाई थी ।रात 11:15 बजे नाबालिक अपने घर चला गया मृतक ने जुआ में पैसे हारने के बाद अपने दोस्तों से शराब एवं स्मेक के लिए पैसे मांगने पर तीनों में विवाद हुआ । मृतक मिटू कुशवाहा को निप्पी केवट शिवम केवट छुट्टन कुशवाहा ने जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर पटके और हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वाईएस तोमर ,सब इंस्पेक्टर विजय शिवहरे, सब इंस्पेक्टर नंदिनी शर्मा, प्रधान आरक्षक इरशाद खान ,आरक्षक संतोष कुशवाहा, बृजराज सिंह तोमर ,राजेश शर्मा रामजी शुक्ला ,राजपाल गुर्जर, संजीव, गौरव का विशेष योगदान रहा।

