बैरागढ पुलिस ने क्यूनेट कंपनी के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को किया गिरफ्तार पीडिता से की थी साढे छः लाख की ठगी
बैरागढ- श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा धोखाधडी के प्रकरणो व संपत्ति संबंधी अपराधो मे पतारसी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य मे दिनाँक 17.09.2022 को फरियादीया कशिश आसवानी पति संजय आसवानी उम्र 43 वर्ष नि. बी ओल्ड 3 सेवा सदन बैरागढ भोपाल ने एक लिखित शिकायत आरोपी मोनिका पारदासानी के विरूद्ध दी जिसके मजबून से प्रथम दृष्टया धारा 420, 406 भादवि. का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण शातिर महिला ठग द्वारा पीडित महिलाओं के साथ घटना कारित होने पर श्रीमान पुलिस उपायकुत महोदय जोन – 04 के मार्गदर्शन में सहायक उपायुक्त बैरागढ/निशातपुरा के निर्देशन में एक टीम गठित कर अपराधी की तलाश हेतू रवाना किया गया दौराने तलाश मुखबिर से सूचना मिली कि ग्लोबस ग्रीन एकर की रहने वाली आरोपीया मोनिका जो इंदौर भागने की फिराक में हलालपुर बस स्टेण्ड (चार्टड बस) के पास खडी है कि सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर अपनी अभीरक्षा में लिया जिसे अपराध में आवश्यकता होने से महिला ठग श्रीमति मोनिका पारदासानी पत्नि रामनरेन्द्र पारदासानी उम्र 45 वर्ष नि. मन. 404 फेस 2 ब्लाक नं. 2 ग्लोबस ग्रीन एकर कालोनी लालघाटी कोहेफिजा को विधीवत गिरफ्तार किया गया प्रकरण में आरोपी ठक द्वारा फरियादी के अलावा नीता संभवानी, संजय आसवानी व अन्य लोगों से ठगी की गई है जो इन्वेस्ट विजनेस के संबंध में आरोपीया द्वारा बताया कि पहली बार बिजनेस से जुडने के लिए चाल लाख रूपये देना पडता है इसके जितने सदस्य जोडते हैं तो हर माह अठारह हजार रूपये कमीशन मिलेगा आरोपी द्वारा अलग अलग पीडित लोगो से कुल छः लाख साठ हजार रूपये लेकर कमीशन कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर पीडिताओं से पैसे लेकर ठगी की है । साथ ही पीडिताओं का आधार कार्ड, पैनकार्ड अन्य दस्तावेज प्राप्तकर QNET पोर्टल पर जाकर बिना पीडिताओं की सहमति के पोर्टल आईडी तैयार कर दस्तावेज स्केन कर हस्ताक्षर को अपलोड कर दुर्पयोग किया गया । जिसकी कोई जानकारी पीडिता को नही थी इन्ही लोगों की आईडी से प्रोडक्ट खरीदे ओर प्रोडक्ट पीडिताओं को नही मिला सबब उपरोक्त कृत्य ठग आरोपीया द्वारा किए जाने से मामले में 466, 467, 468 भादवि. का इजाफा किया गया । आरोपीया को कल दिनांक 18.09.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
जप्त संपत्ति – महिला ठग आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक लेपटाप, एक मोबाईल व क्यूनेट का प्रोडक्ट (02 घडी कीमती 60-60 हजार रू. व एक बाक्स 20 हजार कुल 1 लाख 80 हजार) व दस्तावेज ।
गिरफ्तारशुदा महिला ठग – मोनिका पारदासानी पत्नि रामनरेन्द्र पारदासानी उम्र 45 वर्ष नि. मन. 404 फेस 2 ब्लाक नं. 2 ग्लोबस ग्रीन एकर कालोनी लालघाटी कोहेफिजा
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह, SI प्रियंका राय, एम एल सौलंकी, उमाशंकर, ASI लवकुश पाण्डेय, प्रआर. मनीष आरक्षक इमरान, मआर पूनम की सराहनीय भूमिका रही ।

