विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में समारोह आयोजित
आत्मघात एक गम्भीर मानसिक समस्या: सतर्कता , समन्वय, समुचित उपचार से रोकथाम सम्भव-
आज दिनांक 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या दिवस पर मनोरोग विभाग व मन कक्ष शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई।
विश्व एवम भारत मे बढते आत्महत्या के मामले और संबधित मनोरोगो के कारण निवारण पर चर्चा की गई।
प्रस्तावना सम्बोधन विभागाध्यक्ष डाॅ कपिल देव आर्य के द्वारा दिया गया जिसमे आज के दौर मे आत्महत्या से जुडे मानसिक पक्ष तथा उनके समुचित उपचार की भूमिका साझा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ कुरेले , विशिष्ठ अतिथि के रूप मे डॉ अर्जुन सिंह मेडिकल अधीक्षक, डाॅ के सी राठौर सिविल सर्जन, डाॅ के एम वरूण आर एम ओ वरिष्ठ चिकित्सक व मरीज के परिजन, एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित हुए। डाॅ अर्जित ने आत्महत्या रोकथाम पर अपना प्रेजेंटेशन दिया । डाॅ अजब सिंह ने आभार माना।कार्यक्रम का संचालन डॉ माखन शाक्य ने किया ।

