सम्पूर्ण भारत में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 अंतर्गत 01 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से श्रमदान गतिविधियों का आयोजन समस्त ग्राम पंचायत में किए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए थे स्वच्छता की गतिविधियां निरंतर रूप से गांव में चलाकर ग्रामीणों को ठोस सरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूक करना है एवं अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त ग्राम बनाना है ताकि ग्राम ओडीएफ प्लस हो सके जिसके तहत जनपद पंचायत दतिया की ग्राम बहादुरपुर में श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया गया है श्रमदान की गतिविधि में ग्राम के समस्त समुदाय के ग्रामीण जनों ने सहभागिता की एवं ग्राम में पड़े हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर एक नियत स्थान पर जमा किया गया एवं अन्य जगह की भी साफ सफाई की गई आज के अभियान में श्री कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत, धनंजय मिश्र अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मह जिला पंचायत, मुकेश माने जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक , कविता रावत ब्लॉक समन्वयक ,इमरान खान , श्रीमति रमा-बलराम शर्मा सरपंच, संजय दुबे सचिव, शिक्षक ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छताग्राही आदि उपस्थित रहे।*
स्वच्छता सेवा अभियान ग्राम पंचायत में श्रमदान गतिविधियों का आयोजन
