हरचरन सिंह जोहल संवाददाता-
ग्वालियर- भितरवार तहसील में नगरपालिका कर वसूली इन दिनों अवैध वसूली में तब्दील होती नजर आ रही है, लोडिंग वाहनों के मालिकों ओर ड्राईवरों का कहना है कि नगरपालिका भितरवार द्वारा लोडिंग गाड़ियों से जबरदस्ती 50 रुपये से लेकर 100 रुपये अवैध रूप से बसूल करते है और नगरपालिका इन पर कोई कार्यवाही नही करती। गौरतलब है कि भितरवार थाने के बिल्कुल पास ही नगरपालिका के नाम पर अवैध बसूली का यह काम फलफूल रहा है वही प्रशासन भी इन अवैध वसूली भाईयो पर कोई कार्यवाही करने में नाकाम नजर आ रहा है। दोस्तों इसे आप क्या कहेंगे खुलेआम गुंडागर्दी जिस भाषा का जे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं क्या इसे हम हमसे सभ्यता के बारे में रखते हैं यह घटना भितरवार नाके की है क्या यह लोग सभी आने जाने वालों से इसी तरह बात करते इसे गुंडागर्दी नहीं कहेंगे तो और क्या कहें कृपया कमेंट में लिखे इस बारे में भितरवार नगर अध्यक्ष को भी गौर करना चाहिए यह जो लोग नगर पालिका के कार्य कर रहे हैं उनका आम जनता के प्रति किस तरह का रवैया है माननीय शिव प्रताप जी को भी इस बात पर गौर करना चाहिए …

