रिपोर्ट हरचरन सिंह जोहल डबरा ग्वालियर।ग्वालियर के डबरा अनुविभाग में धड़ल्ले से अवैध रेत का उत्खनन जारी है। प्रशासन भी कार्यवाही करने में पीछे नही हट रहा है। डबरा एसडीएम जयति सिंह को अवैध उत्खनन की जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तत्काल राजस्व टीम के साथ चांदपुर व बाबूपुर रेत खदान पर कार्यवाही करते हुए तीन पनडुब्बियां व एक जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर जप्त कर कार्यवाही की है वही आगे भी अनुविभाग में चल रहे रेत के उत्खनन पर कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के रेत में लिप्त सवाल को नकारते हुए कार्यवाही की बात कही है।
आपको बता दे की जैसे ही प्रशासन के रेत खदान पर पहुचने की सुचना रेत माफियाओ को मिली तो लगभग एक दर्जन से अधिक चल रही पनडुब्बियां खदान से भाग निकली जिसमे तीन पनडुब्बियां रेत माफिया नदी में डुबोकर भाग गए इन पनडुब्बियों को पानी से निकालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तो वही एक पनडुब्बी को निकालने में प्रशसन को निराशा हाथ लगी फ़िलहाल जप्त पनडुब्बियों को प्रशासन ने जप्त कर तहसील कार्यालय में रखवा दिया है।।
ग्वालियर- डबरा में खनन माफियाओं पर सख्त करवाही-
