संवाददाता -धीरज कुचिया थरेट
-रेत से भरे छैः ट्रक जप्त , खनिज विभाग की कार्यवाही-
दतिया के थाना थरेट अन्तर्गत सिंध नदी के कंजौली घाट से अबैध रेत खनन कर ट्रकों में रेत भर कर ले जा रहे छैः ट्रकों को खनिज विभाग की टीम न पकड़ा है । ट्रक राजस्थान के बताये गये है इन ट्रकों से अबैध रेत परिवहन कर राजस्थान ले जाई जा रही थी। खनिज विभाग अधिकारी रवि पटैल ने बताया है खनिज विभाग अबैध रेत खनन करने वाले माफियाओं पर लागातार कार्यवाही कर रही है। खनिज विभाग को जैसे ही सूचना मिली टोड़ा पहाड के पास अबैध रेत परिवहन कर ले जा रहे ट्रको को घेराबंदी कर पकड़ा है लेकिन ट्रकों के ड्रायवर गाडी छोडकर फरार हो गये है । खनिज विभाग की शासन के नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

