दतिया -पति पत्नि की हत्या – पुलिस को एक दिन बाद मिली घटना की सूचना मौत की नहीं सुलझी गुत्थी –

पति पत्नि की हत्या – पुलिस को एक दिन बाद मिली घटना की सूचना
मौत की नहीं सुलझी गुत्थी –
दतिया कस्वा भांडेर में पत्नि पति की सोते वक्त हत्या कर दी गयी है। इस घटना की जानकारी पुलिस को एक दिन बाद लगी है कल रात पुलिस ने पति याकूब उम्र 35 साल व पत्नी सलमा उम्र 32 साल के शबों को घर से उठाकर भांडेर अस्पताल कार्यवाही हेतू भेज दिया है। पुलिस ने लिए यह घटना अभी अनसुलझी है। इस लिए पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरूकर दी है बताया गया है मृतक याकूब भांडेर में व्यापारी था उसकी बीच बाजार भांडेर में निजी दुकान थी। घटना में याकूब का भतीजा आदिल ने बताया उसके चाचा याकूब ने एक दिन पहले उसके घर खाना खाया था उसके बाद वह सीधे अपने घर चले गये थे वह दिन में अपनी दुकान पर नहीं पहुॅचे और अपने दरवाजे भी बंद किए हुए थे। आदिल ने चाचा याकूब को देखने घर की छत पार कर उसके कमरे में गया तो उसकी चाचा और चाची मृत अवस्था में नग्न हालत में पलंग पर पडे थे। दोनों के सिर पर लाठियों के कई निशान थे यहाॅ तक की दोनों का चेहरा भी पूरी तरह विगड गया था इस लिए कह सकते है दोनों को मारने के लिए कई लोग शामिल हो सकते है। फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी देर रात पहुॅचे थे लेकिन घटना के बाद पूरे कस्वा में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले दतिया में दिन दहाडे टैक्सी में महिला को चाकू मार कर लूटा गया। कल बैक के केश लूटने का प्रयास किया गया फिल दूसरे दिन में यह तीसरे दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से पूलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिय निशान लगे है।

Manoj Goswami