सागर- वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

 

*तेंदुए की मौत ,वाहन की टक्कर से मौत की आशंका*

सागर । सागर कानपूर नेशनल हाईवे पर सागर जिले की हीरापुर घाटी में वाहन की टक्कर से तेंदुए की मॊत हो गई है। मोके पर पहुची वन विभाग की टीम ने करवाही करते हुए इसे महज दुर्घटना मानी है फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए की मोत के कारणों की जांच में जुटा है।

Manoj Goswami