रंजीत गुप्ता रिपोटर शिवपुरी-
डेंगू की रोकथाम को लेकर कांग्रेस और वकीलों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
– एक छात्रा की मौत और 400 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव केस निकलने के बाद लोगों ने प्रभावी उपाय किए जाने की मांग की
शिवपुरी।
शिवपुरी में डेंगू से एक छात्रा की मौत और 400 से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और वकीलों ने अलग अलग रूप से जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया और प्रशासन से डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिला डेंगू की चपेट में है और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा ठीक नहीं है इसलिए प्रशासन इसकी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाएं। वहीं दूसरी ओर वकीलों ने भी एक ज्ञापन अलग से जिला प्रशासन को दिया। जिसमें एक एडवोकेट की बेटी की मौत के बाद वकीलों ने डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इधर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एल शर्मा ने बताया कि डेंगू की रोकथाम को लेकर लार्वा विनिष्टि करण जारी है। नगरपालिका के साथ मिलकर विभिन्न वार्डों में टीमें लगी हुई है। उन्होंने बताया कि जिन प्रभावित बस्तियों और इलाकों में डेंगू पॉजिटिव केस निकले हैं वहां पर दवा छिड़काव के साथ साथ लोगों को जागरुक करने का काम भी चल रहा है।

