डबरा / किसान के खेत मे लगी आग, आग लगने से गन्ने की फसल हुई बर्बाद,किसान नारायण सिंह s/o केदार सिंह की गन्ने की फसल में लगी आग,आग लगने का कारण अज्ञात, गन्ने की फसल जलने से किसान का करीब 2 लाख का नुकसान, ग्राम भेंसनारी की घटना,फायर ब्रिगेड ओर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया,लेकिन जब तक फसल जल कर हुई राख।
रिपोर्टर-हरचरण सिंह जोहल डबरा जिला ग्वालियर

