कलेक्टर द्वारा राजनैतिक दलों के समक्ष किया ईव्हीएम मशीनों का रेण्डईमाजेंशन
816 मशीनों को दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर में बांटा गया
दतिया / विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनें व्हीव्हीपेट सहित इस्तेमाल की जायेगी। जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त मशीनों का राजनैतिक दलों के समक्ष आॅनलाईन रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, श्री सुनील शर्मा, रिटर्निग आफीसर दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, भाण्ड़ेर श्री आरएस वांकना, सेवढ़ा श्री राकेश परमार, सहायक रिटर्निग आफीसर दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में सर्वश्री गोविन्द ज्ञानानी भाजपा, जितेन्द्र सिंह पठारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राम सिंह बघेल बहुजन संघर्ष दल, अब्दुल हकीम माक्र्सवादी कम्न्यूष्ठि पार्टी, हरगोविन्द अहिरवार बहुजन समाज पार्टी उपस्थित रहे। रेण्डमाईजेशन का कार्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल पालीवाल, ई-गर्वनेंस मैनेजर श्री नरेन्द्र अवस्थी तथा उनकी टीम ने किया।
रेण्डमाईजेशन के दौरान सबसे पहले सेवढ़ा विधानसभा क्षत्रे के लिए रेण्डमाईजेशन का कार्य किया गया। जिसमें 220 व्हीयू, 220 कंट्रोल यूनिट तथा 220 व्हीव्हीपेट मशीनें तथा 19 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनांें को मिलाकर कुल 262 मशनो ंका आॅनलाईन साॅफ्टवेयर द्वारा रेण्डमाईज किया गया। राजनैतिक दलों के कहने पर अनेक बार मशीनों के नंबरों को कम्प्यूटर द्वारा रेण्डमाईजेशन किया गया। दलों के प्रतिनिधियों के संतुष्ट हो जाने के उपरांत सूची निकाली गई। जिस पर सभी के हस्ताक्षर लिए गए तथा एक-एक कांपी प्रतिनिधियों को दी गई।
भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में 229 व्हीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का 19 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनों के साथ कुल 273 मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। राजनैतिक दलों के संतुष्ट हो जाने पर सूची प्रिंट कर उन्हें दी गई। दतिया विधानसभा क्षेत्र में 236 व्हीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपेट मशीन के साथ 19 प्रतिशत अरिकत मशीनों को मिलाकर 281 मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। राजनैतिक दलों द्वारा संतुष्ट हो जाने पर प्रिंट निकाला गया और उन्हें हस्ताक्षरित कांपी दी गई।
क्या है रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया
मतदान के लिए जिले को प्राप्त ईव्हीएम मशीन में वैलिड यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं मतदाता को अपने दिए गए वोट को स्क्रीन पर सात सेंकेण्ड तक पर्ची दिखाने वाली व्हीव्हीपेट मशीन होती है। जिन्हें आॅनलाईन कम्प्यूटर द्वारा एक विशेष साॅफ्टवेयर के माध्यम से निर्वाचन आयोग उनका रेण्डमाईजेशन करता है। जिसमें कौन की कंट्रोल यूनिट किस वैलिट यूनिट के साथ रहेगी यह बदल जाता है।

