मप्र पुलिस व स्वयंसेवी संस्थाओ की संयुक्त पहल
किशोरों में जागरूकता, आत्मनिर्भरता एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों के विकास हेतु 18 दिवसीय “सृजन कार्यक्रम” का शुभारंभ*
-किशोर सशक्त– समाज सुरक्षित-
दतिया। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत किशोर बालक–बालिकओं के लिए 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम *“सृजन”* का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत *शासकीय हाईस्कूल चौपरा* में अध्ययनरत एवं आसपास के क्षेत्र के किशोरों के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों को जागरूक करना, आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें गलत गतिविधियों से दूर रखना तथा उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस किशोरों को “सृजन कार्यक्रम” के उद्देश्यों की जानकारी दी गई तथा *महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारियों* के संबंध में विस्तार से समझाया गया।
*कार्यक्रम के दौरान* मुख्य प्रशिक्षक सृजन उनि. यादवेंद्र सिंह गुर्जर, संजय सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य रामजीशरण राय उनि. कृष्णा शर्मा, सूबेदार नीलिमा गुर्जर, नाज समाज सेवी संस्था से सुश्री शाहजहां कुरैशी, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति से श्री पीयूष राय, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी अड़जरिया, मुरारी चौबे एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
दतिया पुलिस व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से किशोरों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी सूबेदार नीलिमा गुर्जर ने दी।

