युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी आया सामने, एक दर्जन से अधिक बाइक सवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत एक घायल
दतिया के थाना कोतवाली क्षेत्र के पट्ठापूरा क्षेत्र में एक दर्जन बाइक सवार युवकों ने दर्जन फॉर व्हीलर कार पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी। घटना में फोरव्हीलर पर सवार सुरेंद्र यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी पट्ठापूरा की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि इसका साथी घायल हुआ है जिसके मामूली चोट लगने की वजह से उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया। दतिया कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना का सीसीटीवी वीडियो जप्त कर लिया है। आप देख सकते है बाइक सवार दबंगो के हौसले कितने बुलंद है यह रेकी करते हुए बाईकों से शहर के बीच आते है जैसे है फॉरव्हीलर वाहन रुकता है वह वाहन को घेरते है और हथियारों से अंधाधुंध फायर खोलकर भाग जाते है। पुलिस ने जो सी सी टी वी तो जप्त किया था। उसे वीडियो में गिरी गैंग दिख रहा था। लेकिन फरियादी उक्त मामले में चिरगांव उत्तर प्रदेश की रिश्तेदारी से वापस आने पर रिश्तेदारों द्वारा हमला बता रहे थे। लेकिन सिटी कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा की छानबीन और पूछताछ के बाद खुलासा हुआ उक्त मामले में गिरी गैंग ही है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के भाई राममिलन यादव पुत्र महेश यादव निवासी ग्राम पठरा की शिकायत पर1.वरुण गिरी, 2. विवेक गुर्जर,3. सचिन शर्मा, 4. हिमांशु कोष्टा,5. रिंकल राजा परमार, 6. उदय राजा परमार, 7. अभि पंडित 8.दिनेश गिरी 9.चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ म हत्या का अपराधिक मामला पंजीबद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है।उक्त मामले में पीड़ितों ने किसी से कोई रंजिश न होने की बात कही है। लेकिन जिस ढंग से वारदात हुई है उससे लगता है रंगदारी या लेनदारी का मामला हो सकता है। क्योंकि गिरी गैंग की अधिकांश वारदातें जमीनों की लेनदारी या वर्चस्व के पीछे होती है।

