रकम दुगनी करने का लालच देकर 7 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
दतिया। दतिया जिले की चिरुला पुलिस ने 7 लाख की ठगी करने के मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने फरियादी तखत सिंह अहिरवार निवासी ग्राम दुर्गापुर के साथ ₹
7 लाख की ठगी की थी। . फरियादी तखत सिंह ने चिरूला थाने में करवाया था मामला दर्ज । इस मामले में कुल 4 आरोपी नामजद है जिसमे से 2 अभी भी फरार हैं ।
चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वकील गोड और दूसरे का नाम उजियार गोड है यह दोनो सागर जिले के शाहगढ़ के रहने वाले हैं ।दो व्यक्ति भी इन्ही के क्षेत्र के है जो अभी फ़रार है। फरियादी तखत सिंह के साथ इन लोगों ने मिलकर 7 लाख रुपये की ठगी की है। मामले में फरियादी तख्त सिंह ने थाना चिरुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के द्वारा पुलिस को जो कहानी बताई उसके मुताबिक फरियादी के पास दो व्यक्ति आए ओर उन्होंने कहा कि तेरी गरीबी दूर कर देंगे हम लोग 1 लाख के 2 लाख बनाकर देंगे इसके चलते तखत सिंह ने इन लोगों को 7 लाख रुपए दे दिए फिर तखत सिंह से इन लोगों ने बोला की आठ दिनों में मैं तुम्हें 1 करोड़ 25 लाख रुपए बना कर दूंगा।
उसके बाद फरियादी ने इन लोगों को काफी फोन लगाए ओर प्रयास किए । यह लोग मिले नहीं पैसे लेने के बाद। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिरुला पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया इनके कब्जे एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियो द्वारा ठगी की गई रकम वह अपने घर पर रखी होना बता रहे है। पुलिस की इस कार्यवाही में चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा,मनोज बाथम, आरक्षक राहुल, कैलाश, विनोद ,अमन सभी की सराहनीय भूमिका रही ।

