दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की करवाही-
व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लाखों रुपए लूटे थे
दतिया के सर्किट हाउस के पास से एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सिटी कोतवाली टीआई धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कुछ दिन पूर्व अब्बास ढाबा के पास इन्ही बदमाशों ने व्यापारी की आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर एक लाख बत्तीस हजार की लूट की थी। जिस पर फरियादी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आबेदन दिया था। कोतबाली टी.आई. भदौरिया ने बदमाशों की चारो तरफ घेराबंदी कर तलाश की। पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश सुमित पुत्र वलवीर यादव निवासी भटियारा मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। सुमित यादव दस हजार का इनामी बदमाश हे जिस पर कई मामले दर्ज हे ।कोतबाली टी.आई.धनेंद्र सिंह भदौरिया की यह बड़ी कार्यबाही कार्रवाई है इस कार्रवाई के बाद जहां बदमाशों के हौसले पस्त हो गए तो वही पुलिस विभाग की छवि व्यापारी वर्ग में अच्छी साबित हुई है और व्यापारी का पुलिस भरोसा बढ़ा है।

