गृह एवं जेल मंत्री डाॅ. मिश्र ने दतिया में 19 करोड़ की लागत से पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के नवीन आवासों का लोकार्पण किया
ऐकर-प्रदेष के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया प्रवास पर पहुॅचे। उन्होने दो अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेकर दतिया को सौगातें दी।
पुलिस लाईन दतिया में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत् 19 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस अधिकारियांे एवं आरक्षकों के नवीन आवास भवनों का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
दतिया के वृन्दावन धर्मषाला में अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होने खादान्न की गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची दी इस योजना में दतिया जिले के जिले में 68 हजार हितग्राहीयों को लाभ मिलेगा
गृह एवं जेल मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई। जिसके कारण गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है और लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा भी बेहतर मिलने लगी है।
ृगृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस जवानों को अब रहने की किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। एक वर्ष के अंदर सभी जवानों को आवास उपलब्ध करायें जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन में जो बहुमंजिला आवासों का निर्माण किया गया है उनमें बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवसथा की जायेगी। लाईब्रेेरी में महापुरूषों के जीवन पर केन्द्रित पुस्तकें भी रखी जायेगी। जिससे बच्चे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर संस्कारवान बन सके।
पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत् 19 करोड़ की लागत से 24 पुलिस अधिकारियों एवं 96 पुलिस आरक्षकों के लिए नवीन आवासोें का निर्माण किया गया है। जिनका लोकार्पण आज गृह मंत्री जी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री द्वारा पुलिस अधिकारियों, जवानों के परिवारों की चिंता कर इनके कल्याण के लिए भी अनेकों कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि दतिया जिला प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिए सर्वाधिक आवासों के निर्माण के साथ-साथ 40 लाख की लागत का सुपर मार्केट एवं 20 लाख की लागत के जिम की सुविधा भी प्रदाय की गई है। कार्यक्रम को भाजपा के उपाध्यक्ष श्री कालीचरण कुशवाहा, महामंत्री श्री विपिन गोस्वामी ने भी संबोधित किया।

