मप्र कैबिनेट की होने वाली बैठक इस बार भी वर्चुअल ही होगी, जो मंत्री जहां हैं वहीं से होंगे शामिल..
मप्र कैबिनेट की होने वाली बैठक इस बार भी वर्चुअल ही होगी, जो मंत्री जहां हैं वहीं से होंगे शामिल..
भोपाल ।मप्र कैबिनेट की वर्चुअल बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे से होगी। इसमें सभी मंत्री जो जहां हैं, वहीं से एनआईसी से भेजे गए लिंक के जरिए बैठक में शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा भी उसी समय मंत्रियों काे ऑनलाइन ही भेजा जाएगा। कैबिनेट में इस बार भी ज्यादातर मुद्दे शासकीय सेवकों के विभागीय जांच, उनके वेतन भत्त्ो में कटौती तथा कोविड-19 पर मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए निर्णयों को मंजूरी से जुड़े हैं।
पिछली बार भी मप्र में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक हुई थी। ऐसा हालांकि पहली बार हुआ था। बैठक को लेकर सभी तरह के बंदोबस्त किए गए थे। इस बार भ्ाी कैबिनेट की बैठक वर्चुअल ही करने का निर्णय लिया गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार भी कैबिनेट की बैठक वर्चुअल ही होगी। इसमें सभी मंत्री जो जहां हैं, वहीं से शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री अभी चूंकि चिरायु कोविड अस्तपाल में ही भर्ती हैं। उनके सोमवार को डिस्चार्ज होने की खबर थी। उन्होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, किंतु देर रात एक अन्य टेस्ट में उनका कोविड पॉजिटिव आया। इस वजह से अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो पाए। अब वे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक वर्चुअल ही अस्पताल से ही करेंगे..

