रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आठ कोरोनावारियर्स का हुआ सम्मान-
दतिया/ कोविड-19 मे सेवारत समाजसेवियों का आज राज्यपाल महोदय से अनुशंसा पर दतिया कलेक्टर रोहित सिह ने प्रशस्ति पत्र दिए। यह आयोजन दतिया कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इन समाजसेवी द्वारा लॉकडाउन के दौरान मजदूरों व जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा की गई। इस मोके पर रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष दतिया कलेक्टर रोहित सिंह , रेडक्रॉस सचिव महेश मल्होत्रा, मेडिकल कॉलेज डीन राजेश गौड़, सीएमएचओ एन एस उदयपुरिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश गुप्ता, अपर कलेक्टर शिवानी जोशी, मौजूद रहे
*इन कोरोनावारियर्स को मिला सम्मान-*
डॉ ओ पी दुबे, समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, डॉ राजू त्यागी, विपुल नीखरा, प्रदीप सोनवानी,बबन मतानी, विनीत सोनी, आदि।

