रतनगढ़ मंदिर मे सावन मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
———————––——–——-
सेवढा। सावन मास महीने के पहले सोमवार को रतनगढ़ माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। हर सोमवार को रतनगढ़ मंदिर पर विशाल मेला है लेकिन सावन के पहले सोमवार में दर्शन करने वालों की काफी तादाद में भीड़ देखने को मिली और प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भुआपुरा, लांच, इंदरगढ़, थरेट व अतरैटा आदि थानों की फोर्स की व्यवस्था की गई है । बुंदेलखंड अंचल में माता रतनगढ़ वाली को लेकर गहरी आस्था है। मध्यप्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, दतिया के अलावा उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन, उरई आदि जिलों से दर्शन करने के श्रद्धालु आते हैं सावन मास का पहला सोमवार होने के कारण सुबह से ही भीड़ देखी गई।
दतिया-रतनगढ़ मंदिर मे सावन मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
