दतिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में धड़ पकड़ जारीदतिया जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के कढ़े दिशा निर्देशन में जिला के समस्त थानों में बदमाशो की धड़ पकड़ कर एक के बाद एक गिरफ्तार किये जाने से बदमाशो में हड़कम्प मचा हुआ है।इससे किसान माताएं बहिने एव ग्रामीण क्षेत्र वासी भयमुक्त महशूस कर रहे है। विरिष्ट पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन को ध्यान में रखते हुये उन्नाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी किंग उर्फ बाबा अहिरबार उन्नाव पुलिया के पास किसी बढ़ी बारदात की फिराक में घूम रहा है। थाना प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम के साथ मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टे दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिये है।पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी होने के साथ आमजन मानस में इसका भय व्याप्त था।इसपर विरिष्ट पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने थाना प्रभारी सहित समस्त टीम को बधाई दी और साथ ही बदमाशो की धड़ पकड़ बदस्तूर जारी करने के आदेश दिये।।
दतिया-किंग उर्फ बाबा को थाना उनाव पुलिस ने हथियार सहित पकड़ा
