दतिया-हाथ मिलाने का नही, हाथ बंटाने का समय है- डॉ सुकर्ण मिश्रा

– *लग्न से लगे सेवा कार्य लगे-*
हाथ मिलाने का नही, हाथ बंटाने का समय है- डॉ सुकर्ण मिश्रा

दतिया में लॉक डाउन दौरान जनता को परेशानी न हो उसके लिए जहां शासन प्रशासन पूर्ण ईमानदारी से कार्य कर रहे है वही सामाजिक एकजुटता भी सामने आई है, समाजसेवी सिर्फ सामाजिक सेवा कार्य करने में जुटे है। दतिया विधयाक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जैसा की लगातार कह रहे है दतिया के व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देगे। वही संस्कारवान तस्वीर आज उनके पुत्र सुकर्ण मिश्रा के कार्यों में दिख रही है । दतिया में सामाजिक संस्थान खादान्न व भोजन वितरण का कार्य कर रहे है ।डॉ सुकर्ण मिश्र दतिया शहर की गलियों गरीब बस्तियों ग्रामीण इलाकों में जाकर इस सामाजिक कार्य में हाथ बटा रहे हैं। रोटी पकाने और खाना पैक कर भिजवाने का कार्य भी वह खुद करते देखे गए। उन्होंने आज दतिया के आलावा जिगना क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण का कार्य किया।
उन्होंने कहा भले यह समय हाथ मिलाने का नहीं है। लेकिन समय हाथ बटाने का है। पीडित व्यक्ति की सेवा का समय है वह दतिया विधान सभा क्षैत्र के गॉव व नगर के मोहल्ले में जा जा कर घर में मौजूद लोगों की हौसला अफजाई कर रहे है तो वही आन्तिम छोर पर घर में बैठे व्यक्ति का खादान्न की व्यवस्था कर रहे है । लॉक डाउन का पालन कर घर मे रहने के लिए निवेदन कर रहे है। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पटेल भूरे चौधरी, सतीश यादव सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Manoj Goswami