दतिया-बैंक के अंदर घुसकर 10 लाख रुपए से भरा बैग पार करने की फिराक में किशोर पकड़ा गया- .बैंक के भृत्य की होशियारी से पकड़ा गया आरोपीए पुलिस को सौं

संवाददाता – रवि दीप लिटौरिया –
बैंक के अंदर घुसकर 10 लाख रुपए से भरा बैग पार करने की फिराक में किशोर पकड़ा गया-
.बैंक के भृत्य की होशियारी से पकड़ा गया आरोपीए पुलिस को सौंपा –

दतिया के सेंट्रल बैंक में एक 15 साल उम्र का किशोर रुपयों से भरे बैग उठाने से पहले ही पकड़ा गया। किशोर ने ए टी एम में भरने जा नोट से भरे बेग पर हाथ साफ करने की कोशिश की लेकिन बैंक गार्ड ने यह सब देख लिया था । गार्ड ने किशोर को तत्काल पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी किशोर ने बताया कि उसकी मां बैंक में रुपयों का थैला छोड़कर गई है और मां के कहने पर ही वह बैंक में थैला लेने आया था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस बैंक पहुंची और किशोर को अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे तिगैलिया सेंट्रल बैंक के कुछ कर्मचारी मैन काउंटर के अंदर बने कमरे से 10 लाख रुपए लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे तभी 15 वर्षीय एक किशोर बैंक के अंदर मैन काउंटर को पार करते हुए कमरे में पहुंच गया। किशोर बार.बार नजरें चुराकर बैग में हाथ लगा रहा था। तकरीबन पांच सात मिनट तक उसने रुपए पार करने का प्रयास किया लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो सका तो बैंक से बाहर निकलकर जाने लगा। थैले में हरकत करते हुए उसे बैंक के भृत्य राजेश यादव ने देख लिया। वह पीछे दौड़ते हुए गया और शंकर जी के मंिदर के सामने लगे हैंडपंप के पास किशोर को गार्ड की मदद से पकड़ा और वापस बैंक ले गया। उससे पूछताछ की तो उसने अपना पता भोपाल बताया साथ ही यह भी बताया कि वह अपनी मां के कहने पर बैंक में रुपयों का थैला लेने आया था। जब बैंक कर्मियों ने उसकी मां के बारे में पूछा तो आरोपी किशोर ने बताया कि उसकी मां रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार कर रही है। बैंक भृत्य ने बताया कि कोतवाली पुलिस किशोर को अपने साथ पूछताछ करने के लिए ले गई।

Manoj Goswami