हरचरन सिंह जोहल संवाददाता
डबरा /ग्वालियर/24-10-18
इस दीवाली नही चलाएंगे पटाखे, दीपक जलाकर ओर गरीब परिवारों को मिठाई बांट कर अपनी खुशिया मनाएंगे ,रुस्तम जी टेक्नोलॉजी ऑफ इंस्टीट्यूड टेकनपुर के छात्र, रैली निकालकर लोगो को दे रहे है संदेश इस बार ईकोफ्रेंडली मनाये दीवाली
ग्वालियर जिले के अंतर्गत सीमा सुरक्षाबल अकादमी के रुस्तम जी प्रौधौगिकी संस्थान के स्टूडेंडस एवं स्टाफ द्वारा इस दीपावली को ईकोफ्रेंडली तरीके से मनाएगे, वही इसका संदेश टेकनपुर अकादमी के अलावा आस पास के गावो में भी दे रहे है,साथ ही रैली निकाल कर स्वच्छता को बनाये रखने एवं दीपावली प्रदूषण रहित मनाने के लिए नारे लगाकर लोगो को जागरूक कर रहे है ,इस दीवाली पर पॉल्युशन फ्री एन्ड क्लीन ,दीवाली रहेगी ग्रीन,टू थाउजेंड एटीन दीवाली रहेगी ग्रीन,और जन जन का ये नारा है स्वच्छ भारत हमारा है, आओ मिलकर कसम ये खाये प्रदूषण को दूर भगाएं, इस तरह के नारे लगाकर लोगो को जागरूक कर रहे है। रुस्तम जी प्रौधौगिकी संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैलियां ,ओर डोर टू डोर जाकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को पर्यावरण साफ सुथरा बनाये रखने के लिए जागरूक कर रहे है। वही उन्नत भारत के अंतर्गत आरजेआईटी के द्वारा पांच गावो को गोद लिया है इन गावो में जाकर संस्थान के स्टाफ ओर स्टूडेंट्स द्वारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही इस दीपावली के अवसर पर लोगो को बताया जा रहा है कि इस बार आप लोग पटाखे ना चलाये, मिट्टी के दीपक जलाकर दीवाली मनाये,ग्रामीणों को इन छत्रों द्वारा बताया जाता है कि इस बार आप लोग गरीब परिवारों के साथ मिठाई बांट कर उन गरीब परिवारों के साथ मिलकर खुशिया मनाये जितन पैसा पटाखों में खर्च करते है वो पैसा इस तरह खर्च करे , साथ ही कई छात्रों का कहना है कि आप दीपावली के सुभ अवसर पर किसी को भेंट देते है उस भेंट में आप एक पौधा दे जिससे हमारा पर्यावरण भी सुधरेगा, ओर हमारा भारत स्वच्छ भारत बनेगा। वही RJIT के कई छत्रों ने कविता गाकर इस प्रकार अपनी बात कही, दीवाली आयी खुशिया लायी जगमगा उठा ये संसार,पर कुछ कृत्य थे ऐसे जिससे प्रकृति का होता है संहार,पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ आवश्यकता भी जरूरी है,जिसमे पटाखों को त्यागने की कल्पना बहुत ही पूरी है इस दीवाली यह प्रण ले कि हम प्रदूषण दूर भगाएंगे,ओर आतिशबाजी से नही दीपक से दीवाली मनाएंगे।

