*प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बीएसएनएल दे रही साकार रूप* – *एस डी ओ उमेश आर्या-* दतिया में आज बीएसएनएल अधिकारियों ने राष्ट्रीय ऑप्टिकल कनेक्शन की स्थापना के लिए न सिर्फ शहर में भ्रमण किया वल्कि इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर बीएसएनएल और बीबीएनल पार्टनर को दिशा निर्देश जारी किए है। इस दौरान बीएसएनल एसडीओ श्री उमेश आर्या, एसडीओ पंकज अग्रवाल, एस डी ओ अनिल शर्मा , इंजीनियर उमाशंकर झां प्रमुख रूप से मौजूद रहे । बीएसएनल अधिकारी गोस्वामी केबल नेटवर्क ऑफिस पहुचे । जहां उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । उन्होंने ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन कस्टमर तक सुलभता से पहुँचे इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किये । साथ ही कस्टमर के पुराने टेलीफोन नंबर को कॉपर वायर से हटा कर फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने के निर्देश जारी दिए हैं उन्होंने कहा है कॉपर वायर कनेक्शन वाली टेक्नोलॉजी दतिया में एक माह में खत्म हो जायगी। पूरा नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर पर परिवर्तित हो जाएगा। इस अवसर पर एसडीओ पंकज अग्रवाल ने कहा है बीएसएनएल की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा देश में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं दतिया में करोना के समय सिर्फ आम उपभोक्ता का सहयोग बीएसएनएल द्वारा ही दिया गया था दतिया में आज बीएसएनल भारत फाइबर के अन्य निजी कम्पनियों के मुकाबले अधिक कनेक्शन होने के कारण सबसे अधिक लोकप्रिय है। निजी प्रदाता के हाथ में कनेक्शन स्थापित करने के कारण सेवाएं भी बीएसएनएल द्वारा काफी हद तक दुरुस्त की गई है। एसडीओ भांडेर अनिल शर्मा द्वारा बताया गया भांडेर के उनाव में ऑप्टिकल फाइबर मशीन तैयार है आम उपभोक्ता से कनेक्शन हेतु आवेदन लिए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन स्थापना के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा।
दतिया-प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बीएसएनएल दे रही साकार रूप* –
