दतिया-भारत फाइबर बीएसएनएल के पुराने नंबर के साथ फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है- एक ही नेटवर्क पर तीन कंपनियां-                

*भारत फाइबर बीएसएनएल के पुराने नंबर के साथ फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है- एक ही नेटवर्क पर तीन कंपनियां-                   कस्टमर मन चाहे नेटवर्क का कर सकता है उपयोग-*                     दतिया- केबल टीवी और ब्रॉडबैंड के बढ़ रहे मार्केट  में अब उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी भी मार्केट में आ रही है। दतिया में सबसे पहले ब्रॉडबैंड की दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करने वाली गांव गांव पहुंचने वाली,  भारत को डिजिटल इंडिया बनाने वाली भारत फाइबर(BSNL)  लॉन्च हुई । इस योजना में निजी कंपनी गोस्वामी केबल नेटवर्क भागीदार होकर उसने हर घर मे कनेक्शन दिया गया। कोरोना काल मे भारत फाइबर की सर्विस के कारण ही बाहरी संस्थानों कार्यरत युवक अपने घर बैठकर काम कर सके। यह समय भूलाया नहीं जा सकता, क्योंकि भारत फाइबर उनके लिए वरदान साबित हुई। अभी चंद महीने पहले एयरटेल और जियो का कार्य शहर में शुरू हुआ। वही उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए गोस्वामी केबल नेटवर्क ने केबल टीवी और ब्रॉडबैंड की भारत फाइबर  सर्विस के साथ- साथ डीजियाना स्पीड नेट  और फाइव नेट सर्विस चलाना शुरु कर दी है। डीजीआना और फाइव नेट एयरटेल और टाटा से मर्ज होकर उनकी हाई स्ट्रीम चलाती है जो लोकल एयरटेल और टाटा से काफी अच्छी होती है। जहां ट्राई के नियम के साथ उपभोक्ता को नेटवर्क बदलने का अधिकार मिल रहा हो तो उपभोक्ता भी  गोस्वामी केबल नेटवर्क की सर्विस के साथ ही जुड़े है यही कारण है दतिया में लगभग उपभोक्ता करो ना काल से अब तक भारत फाइबर की सर्विस ले रहे हैं वैसे तो देश में भारत फाइबर प्रथम स्थान पर है और सभी नेटवर्क उसके मुकाबले चौथाई ही है क्योंकि बीएसएनएल  ने लैंडलाइन के पुराने नंबर के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री देना शुरू कर दी है सिर्फ कस्टमर को स्टूमेंट का खर्चा देना होता है और उपभोक्ता के वही पुराने नंबर शुरू हो जाते हैं यदि किसी उपभोक्ता ने सालों से कनेक्शन बंद करा रखा हो तो भी बीएसएनएल   उपभोक्ता को पुराना नम्बर ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ जारी कर रहा है। और उपभोक्ता को उनके मन पसंदीदा पुराने नंबर मिल जाते हैं भारत फाइबर की हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस घर-घर पहुंच बनाने में इस समय कामयाब है।

Manoj Goswami