दिव्यांग *सोजल अग्रवाल* ने लिया दतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश
डीन दतिया मेडिकल कॉलेज डॉ दिनेश उदेनिया ने कहा – हमारे लिए गर्व का विषय
दिव्यांग होना किसी कमजोरी की नहीं , विशेषता की निशानी है यह सोजल ने सिद्ध किया- डॉ हेमंत कुमार जैन
दतिया मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हर्ष का माहौल हो गया जब कैलारस के प्रमोद अग्रवाल के बेटे, सोजल अग्रवाल को एडमिशन मिला । आपको बता दें सोजल का जन्म से एक हाथ (बांया ) नहीं है , परंतु जब से सोजल ने होश संभाला तो उसने एक चिकित्सक बनने का सपना देखा, उसको सपनो को हौसलों ने उड़ान दी उसने नीट के माध्यम से दतिया मेडिकल कॉलेज में प्रवेश भी ले लिया है ।
सोजल के पिता जी एक प्राइवेट जॉब करते हैं , सोजल के अनुसार उनके परिवार के हालात ऐसे नहीं थे कि वो किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की भारी फीस भर सके , इसलिए उसने मेहनत की और शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला ।
दतिया मेडिकल कॉलेज डीन डॉ दिनेश उदेनिया का कहना हैं कि पिछले 4 सालों में सोजल हमारा पहला छात्र होगा जिसका एक हाथ नहीं होने पर भी वह एमबीबीएस के लिए चयन हुआ हो , यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम उसके चिकित्सक बनने के सपने को पूरा करने में एक माध्यम बनेंगे।
डॉ हेमंत जैन ने कहा कि सोजल ने यह सिद्ध किया है कि दिव्यांग होना कोई कमजोरी नहीं अपितु एक विशेषता है।
प्रवेश के समय महाविद्यालय के सभी चिकित्सकों ने सोजल की इस सफलता पर बधाई दी।

