सुब्रत राय को दतिया पुलिस कभी भी घसीट कर ला सकती है

सहारा समूह मालिक सुब्रतराय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुंची दतिया पुलिस, ठिकानो पर दविश
————————————
इंवेस्टरों के साथ धोखाखड़ी के मामले में दर्ज हैं दतिया के थानों में एफआईआर
———————————–
दतिया। दतिया कोतवाली पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर सहारा ऑफिस में दबिश दी और सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय व साथियों की तलाश की। लेकर जिस तरह लगातार दिया आने में सुब्रत राय और उनके साथी लुधियाने में आनाकानी करते रहे हैं उसी तरह उन्होंने लखनऊ में पुलिस को चकमा दिया लगता है अब सुब्रत को पुलिस चकमा देगी और कभी भी यह दतिया घसीट कर लाए जा सकते हैं दतिया पुलिस की यह पहचान भी है दतिया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है कहां जाता है दतिया के लिए कोई भी कार्य मुमकिन है पुलिस द्वारा जो जानकारी दी गई कि सुब्रत रॉय व कंपनी के 14 अधिकारियों के विरुद्ध कोतवाली थाना तथा बड़ौनी थाना में दर्ज इंवेस्टरों के संग धोखाखड़ी के मामले दर्ज हैं। दतिया जिले में 200 से ज्यादा इंवेस्टर्स द्वारा पुलिस में की गई उनके लाखों रुपये सहारा कंपनी द्वारा वापस न करने की शिकायत की गई थी। जिस पर 2020 में दोनों थानों में सुब्रत रॉय के विरुद्घ मामले दर्ज हुए और आज उसी तारतम्य में दतिया पुलिस ने लखनऊ में सहारा ऑफिस में दबिश दी। जानकारी के अनुसार
सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए दतिया कोतवाली पुलिस लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य के निर्देशन में सुब्रत राय कि गिरफ्तारी हेतु टीम पहुँची लखनऊ। सहारा ग्रुप के ऊपर दतिया के लोगो का पोलिसी का पैसा वापिस न करने पर जिले भर में विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है। जिनमे लोगो का करोड़ो रूपये सहारा पर बकाया है। सुब्रत राय के विभिन ठिकानों पर टी आई रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में दतिया पुलिस ने दबिश दी है। लेकिन सहारा मालिक सुब्रतराय नही मिले। कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक कृष्णा शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रमानिवास नंदा, प्रधान आर शिवकुमार राजावत, आर दिलीप प्रधान, प्रदीप तोमर, पुष्पेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, गजेंद्र राजावत, महिला आर राजमणि टीम के रूप में लखनऊ पहुंचे।

Manoj Goswami