4 मई को मां पीताम्बरा देवी प्राकट्य दिवस और विशाल प्रथम रथ यात्रा की जोरशोर से तेयारिया

रस्ता देख रही है मैया आने जाने वालों का- शहर और ग्रामों में विशाल जनसमूह के साथ बैठकें हुई- इस वक्त पूरा दतिया शहर में धर्ममय वातावरण है लोग 4 मई पीतांबरा माता जयंती की तैयारियों में जुट गए हैं सभी माता के भक्त जनों ने पीले वस्त्र की तैयारियां लगा दी है यह बात माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा मां पीतांबरा देवी जयंती, रथयात्रा समारोह की तैयारियों के लिए बनाई गई समिति द्वारा बैठकों में कही गई समिति के सभी सदस्यों ने 4 मई को सभी रिश्तेदार नातेदार ओं को दतिया आने का आमंत्रण देने के लिए कहा है आज ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक ग्राम रिछरा, बुधेड़ा, सिरोल,झड़िया, हुई। दतिया शहर में रेलवे स्टेशन पोल फैक्ट्री के पास शंकर जी मंदिर पर आयोजित हुई इस बैठक में काफी संख्या में मातृशक्ति ने इस बैठक में भाग लिया यह बैठक इस क्षेत्र के पार्षद मान सिंह कुशवाहा द्वारा बुलाई गई थी बुलाई गई थी बैठक में क्षेत्र की मातृशक्ति उमा देवी शर्मा ने मैया देख रही है रस्ता आने जाने वालों का भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर समिति से मनोज गोस्वामी, बलदेव राज बल्लू, मीनाक्षी कटारे, राहुल राजा अखिलेश दांतरे, कुमकुम रावत, बब्बन मतानी, ललित कौशिक ,मान सिंह कुशवाहा नीलम उदैनिया स्वेता गोरे ,शकुंतला जाटव, जेपी शर्मा, राजू सोनी, कौशल पाठक, सुदीप तिवारी, प्रवीण भोडेले, प्रशांत भोडेले, सुधीर रावत, नीतू रावत राघवेंद्र मिश्रा, सुधा तिवारी, अनंत सिंह आशीष गोस्वामी, रमाकांत मिश्रा विपुल नीखरा, कल्लू यादव, नीतू रावत, रामू साहू शांति पाल कप्तान अहिरवार, नितिन गुगोरिया, सावित्री सूत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Manoj Goswami