नवीन ओपीडी में फिर से देखे जाएंगे सामान्य मरीज, शुरू होंगी सभी विभागों की ओपीडी-
दतिया में 15 फरबरी से कोरोना संक्रमण की घटती हुई दर को देखते हुए , सभी प्रकार के मरीज, नवीन ओपीडी भवन में देखे जावेंगे। यह आदेश मेडिकल कॉलेज दतिया के अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदेनिया ने आज जारी किया है।
कोविड के संक्रमण को देखते हुए नवीन ओपीडी भवन को पूरी तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया था। चूंकि राज्य सरकार की तरफ से, कोविड गाइड लाइन्स में छूट दी गयी है, इसी आधार पर डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने सामान्य मरीजों के हित में यह निर्णय लिया गया है । यह जानकारी सह अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जैन ने दी है । डॉ जेन ने जानकारी देते हुए बताया कि
कक्ष 1 – ओपीडी रजिस्ट्रेशन
कक्ष 2 – मेडिसिन , मानसिक रोग विभाग एवं टीबी एवं छाती रोग विभाग
कक्ष 3 -सर्जरी
कक्ष 4 – हड्डी रोग विभाग एवं बेहोशी जांच
कक्ष 5 – मेडिकल सुपरिटेंडेंट कक्ष
कक्ष 6 -नाक कान गला विभाग
कक्ष 7 – रेडियोलोजी विभाग (जांच जैसे डिजिटल एक्स रे, सोनोग्राफी,मैमोग्राफी)
दंत रोग विभाग, एनिमल बाईट क्लिनिक
कक्ष 8 -सेंट्रल पैथोलॉजी
दूसरी मंजिल –
बाल रोग विभाग एवं आंखों की बीमारियों की ओपीडी चलेगी।
स्त्रीरोग विभाग पूर्व की तरह ही नई मैटरनिटी बिल्डिंग में संचालित होगा।

