मधुमेह गलत खानपान और जीवन शैली संबंधित बीमारी , सुधारने पर हो सकती है खत्म – डॉ हेमंत जैन
*आगामी 14 मार्च को लाडोरतन मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित होगा मधुमेह रिवर्सल कैम्प*
दतिया ब्रेकिंग-
मधुमेह (शुगर) की बीमारी से आज भारतवर्ष में सभी लोग परेशान हैं,आज भारत को विश्व में मधुमेह मरीजों की राजधानी कहा जाता है। मधुमेह एक जानलेवा बीमारी तो है ही , यह किसी के भी जीवन को लाचार बना देती है, जीवन का आंनद खत्म कर देती है , परंतु हालिया रिसर्च से यह पता चला है कि टाइप 2 डायबिटीज को सही जीवन-शैली और संतुलित खानपान से खत्म किया जा सकता है, और व्यक्ति अपनी जिंदगी बीमारी के बिना या फिर कम दवाओं के सहारे जी सकता है ।
इसी रिसर्च को सहारा बना कर , दतिया का लाडोरतन चैरिटेबल ट्रस्ट, आगामी 14 मार्च को एक डायबिटीज रिवर्सल शिविर आयोजित कर रहा है।
जिसमें ग्वालियर के सुप्रसिद्ध ,होलिस्टिक डायबिटीज केअर सेंटर के डॉ मुकेश गुप्ता अपनी मुफ्त सलाह मरीजों को देंगे।
साथ ही साथ डॉ हेमंत कुमार जैन भी मरीजों की हर तरह की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह शिविर रविवार, दिनांक 14 मार्च को सुबह 10 से 02 बजे तक लाडो रतन मल्टी हॉस्पिटल में आयोजित किया जावेगा ।
इस शिविर में मुख्य रूप से ऐसे मरीजों को लाभ मिलेगा
1 -जिन्हें पिछले कई वर्षों से मधुमेह है परंतु दवाओं से लाभ नही मिल रहा।
2-दवाओं की मात्रा बढ़ गयी है परंतु लाभ नहीं है ।
3 – शरीर पर मोटापा है
4- जो शारीरिक श्रम नहीं करते
5- शराब और तम्बाखू का सेवन करते हैं।
इस शिविर में केवल 50 लोगों को जांच एवं परामर्श दिया जा सकेगा अतः अपना स्थान जल्द से जल्द निश्चित कराएं, इसके लिए आप हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर जाकर अपना स्थान पक्का कर सकते हैं या निम्न नम्बर पर कॉल कर सकते है- 8269138800

