अपराधियो की खेर नही,आमजन से कोई बेर नही के तहत बड़ौनी पुलिस की धरपकड़ जारी
हारजीत का दाव लगाते सात जुआरी पकड़े
—————————————-
दतिया। बड़ौनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग ही अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अपराधियों की खैर नही-आमजन से कोई बैर नही के साथ अपराधियों की धरपकड़ जारी है। जिसके तहत बड़ौनी पुलिस ने हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को पकड़ा है तथा उनके कब्जे से पांच रुपये व ताश की गड्डी जब्त की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कस्बा बडोनी में थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर इमलीपुरा बडोनी से 07 जुआरियो को 4950 रुपये नगदी व 04 एंड्रॉयड मोबाईल सहित गिरफ्तार कर सभी आरोपीयो के विरुद्ध धारा 13 जुआँ एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया है। कार्यवाही में इमरन पुत्र हल्के अहिरवार, राहुल पुत्र गाजधार गोधनिया, मोहित पुत्र मोहर सिंह यादव, राजेश पुत्र महेश अहिरवार, राहुल पुत्र वीरेंद्र जाटव, संतोष पुत्र नारायण प्रजापति, गोलू पुत्र रामू प्रजापति
सभी निवासी बडोनी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में
सउनि राजेन्द्र पुट्टा, प्रआर. राम सिंह, आर पुष्पेंद्र, आर. शिवराम, भूपेंद्र, दिलीप प्रधान, अनिल, रविन्द्र, महेंद्र, योगेन्द्र, जसवंत, जितेंद्र, रामसेवक की मुख्य भूमिका रही।
दतिया-हारजीत का दाव लगाते सात जुआरी पकड़े
