अबैध शराव डेरो पर  लगातार  कार्रवाई से  कंजरो में हड़कंप

कंजरो में “निधि  जैन” का है खौफ

दतिया जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार होने वाली कार्रवाई से  अब कंजरो  में हड़कंप का माहौल है । दतिया आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। भांडेर क्षेत्र के रामगढ़ डेरा पर कंजरो द्वारा अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है सूचना के तुरंत बाद जिला आबकारी विभाग की टीम और थाना भांडेर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कार्यवाही की। संयुक्त दविश में मौके पर 8000 कि.ग्रा. गुड़ लाहन  नष्ट किया गया, 620 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त, अवैध मदिरा बनाने के जब्त किया गया।  बताया गया है शराब सहित कुल माल की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपये  है। आपको बता दें मौके से आरोपियों को सूचना मिल जाने के कारण वह भागने में सफल हो गए। फरार हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है माना ऐसा जा रहा है कि आरोपियों को सूचना पुलिस तंत्र से लीक पहुंची थी ऐसा ही हर कंजर डेरी पर हो रहा है इसलिए कार्रवाई से पहले ही आरोपी फरार हो जाते हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है की जिले में चल रही लगातार कार्रवाई से कंजरो में हड़कंप है कंजर आबकारी अधिकारी निधि जैन से काफी खौफज्दा है । इसलिए कार्रवाई के डर से वहां खड़े होते है।जिले के कंजर  आबकारी अधिकारी  निधि जैन  के नाम से  घबराने भी लगे हैं  कंजरो में चर्चा है जिला आबकारी अधिकारी  कार्यवाही के बाद  पुनः पलट कर  भी कार्रवाई कर देती है  इससे कंजरो का  खासा नुकसान  हो जाता है आपको बता दें  पूर्व में  ऐसी कार्रवाई  मात्र औपचारिकता  रही है।

Manoj Goswami