दतिया-फर्जी पत्रकार की जमानत याचिका खारिज-

फर्जी पत्रकार की जमानत याचिका खारिज-
दतिया थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईडी और बैनर पोस्टर के साथ अनुज गुप्ता निवासी राजघाट कॉलोनी को गिरफ्तार किया था पुलिस को शिकायत मिली थी कि अनुज गुप्ता पत्रकार बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया साथ ही टीवी चैनलों की आईडी भी जप्त की। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो जानकारी मिली कि जो आईडी आरोपी के पास थी वह उन चैनलों में अधिकृत नहीं था पुलिस ने अपराध क्रमांक 72 / 21 धारा 420, 467, 468,471 भारतीय दंड विधान की धारा करवाई की । आज उक्त आरोपी जमानत याचिका की तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री विजय शर्मा की कोर्ट में सुनवाई की गई थी उक्त मामले में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश पस्तोर उपस्थित रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

Manoj Goswami