दतिया-भांडेर पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा- तीन चोरियों के तीन चोर माल सहित गिरफ्तार-

भांडेर पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा- तीन चोरियों के तीन चोर माल सहित गिरफ्तार-


दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर  द्वारा शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान सफल होते नजर आ रहा है । वर्ष के पहले दिन भांडेर पुलिस टीम ने तीन चोरों को सफलता पूर्ण तरीके  से गिरफ्तार किया है तीन चोरों ने तीन अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया था अपराध क्रमांक 212 / 20 धारा 457 380 ताही में एक रेडमी कंपनी का मोबाइल एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल एवं एक एचपी कंपनी का लैपटॉप व अपराध क्रमांक 324/20 धारा 457 380 ताहि में 1 जोड़ी सोने के झुमके एक मंगलसूत्र का पेडल सोने का, 10 सोने जैसे मोती, 3 जोड़ी चांदी की पायल एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, तीन आधार कार्ड आरोपिगढ़ रोहित रजक पुत्र बल्ली और अवध किशोर रजक उम्र साडे 18 वर्ष निवासी अकबरपुर मोहल्ला भांडेर एवं जावेद पुत्र जाहिद खान उम्र 21 साल निवासी अकबरपुर मोहल्ला भांडेर के कब्जे से विधिवत जप्त किए गए ।

इसके अतिरिक्त थाना भांडेर के अपराध क्रमांक 304 / 20 धारा 379 ताहि में चोरी गई एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 32 एम 3330 टीवीएस स्पोर्ट को आरोपी सोनू जोशी पुत्र ओम प्रकाश ओम प्रकाश जोशी उम्र 27 साल निवासी मेला ग्राउंड भांडेर के कब्जे से विधिवत जप्त की गई कुल मशरूका करीब ₹100000 का जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी उप निरीक्षक आकाश संसिया ,उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह asi अरविंद सिंह भदोरिया,asi हरपाल सिंह ,आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक मनोज तोमर, आरक्षक मनीष दुबे, आरक्षक जीत यादव, आरक्षक अंकित कुमार, आरक्षक छोटे खांडेल की अहम भूमिका रही।

Manoj Goswami