मिलावट में कसावट अभियान के तहत लिए गए दुकानों से खाद्य के नमूने दतिया में पहुंची मोबाइल एक टीम दुकानदारों में हड़कंप दुकानें बंद कर भागे

मोबाइल लैब पहुंची दतिया, लिये खाद्य पदार्थो के नमुने
———————————–
दतिया। मुख्यमंत्री मप्र शासन शिवराज सिंह चौहान की मंशा एवँ निर्देश प्रदेश को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज से जिले में मोबाइल लैब द्वारा खाद्य पदार्थो के मौके पर ही सेम्पल लेकर उनकी मौके पर ही जांच की जाएगी । आज यह मोबाइल लैब दतिया पहुंचीं एवँ सबसे पहले टाउन हॉल पहुंची यहां फ़ूड सेफ्टी ऑफीसर दिनेश निम की अगुवाई में खोवा मंडी एवँ मन्टी हलवाई की गली से दूध,दही एवँ खोवा के सेम्पल लिए एवँ मौके पर ही इनकी जांच की जा रही है। दिनेश निम द्वारा गोविंद गंज स्थित किराना मार्केट पहुंचे एवँ वहां से निखिल किराना स्टोर से दाल के सेम्पल लिए वही राधा किराना स्टोर से चाय पत्ती एवँ चावल लिए। एक अन्य दुकान से चाय पत्ती,मिर्च,हल्दी,धनिया आदि मसालों के नमूने लेकर जांच की जा रही हैं। यह कार्यवाही दिनभर होगी। लेकिन खास बात यह भी रही की मोबाइल टीम को देखकर व्यापारियों ने अपनी दुकानों की शटर डाली और भागते नजर आए ।मोबाइल लैब स्टाफ भी इस कार्यवाहो में शामिल रहा।

Manoj Goswami