दतिया में लगता है पुलिस के भय से गुंडे मुक्त हो चुके हैं। अब लुटेरे और गुंडे सरे राह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हड़ा पहाड़, सिंधी कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी में लूट की घटनाये अधिक हो रही है। मंगलवार की रात्रि में एफसीआई गोदाम के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने दुकान से घर लौट रहे व्यापारी पर हथियार लगाए और 20 हजार की नगदी लूट ले गए। रात्रि में लगभग 9:00 के बाद की घटना है। व्यापारी जब थाना कोतवाली रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचा तो देखने को मिला पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए न नाकाबंदी की गई न कोई प्रयास। बल्कि फरियादी को बरगलाने में लगी रहे । पुलिस सीसीटीवी कैमरा तो कहीं सुबह आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कहते रही। सिंधी व्यापारियों के साथ लगातार यह तीसरी घटना है अब देखना होगा पुलिस क्या करती है।
