दतिया-कलेक्टर जामौद ने किया फ़िल्टर,अंगूरी बैराज ओर पम्प हाउस का निरीक्षण

कलेक्टर जामौद ने किया फ़िल्टर,अंगूरी बैराज ओर पम्प हाउस का निरीक्षण
————————————-
दतिया। आज कलेक्टर बीएस जामोद ने नगर पालिका एवं पीएचई के अमले के साथ दतिया की जल प्रदाय व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फिल्टर प्लांट बाईपास रोड तथा पेयजल सप्लाई के लिए स्थापित अंगूरी बैराजवाटर पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मनोज प्रजापति पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री महेश श्रीवास्तव, नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ श्री विनोद दीक्षित, मनीष तिवारी, जल प्रदाय व्यवस्था के ठेकेदार सद्दन खान तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम फिल्टर प्लांट पहुंचकर पानी के फिल्ट्रेशन व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा वाटर फिल्टर व्यवस्था को देखा पानी के आवश्यक उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। पंप हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों से सैंपल लिए और सैंपल में रखे पानी को कांच के जार में रखकर उसका कलर देखा। उन्होंने कहा कि पानी का रंग और साफ किया जा सकता है। दतिया की जनता को बेहद साफ स्वच्छ और निर्मल जल प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी है। 24 घंटे के अंदर जल सप्लाई को और स्वच्छ जल के रूप में परिवर्तित किया जाए सद्दन ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि जल प्रदाय व्यवस्था में पूरी कोशिश की जाएगी कि पानी स्वच्छ रहे पानी में किसी प्रकार की गंदगी आम नागरिकों के पास ना पहुंचे। नियमित रूप से जो भी एलम वगैरह उसमें मिलाए जाते हैं उनकी मात्रा बढ़ाकर पानी का रंग और साफ किया जाएगा। किसी भी हालत में मटमैला पानी उपलब्ध होने नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के उपरांत अंगूरी बैराज पहुंचे जहां उन्होंने वाटर पंप व्यवस्था का निरीक्षण किया उन्होंने सीएमओ को वाटर पंप के आसपास जलकुंभी बगैरा की सफाई कराने के निर्देश दिए और पानी की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ठेकेदार को हिदायत दी।

Manoj Goswami