दतिया के स्टेडियम मैदान में आज हुआ विश्व योग दिवस का आयोजन हुआ। आयोजन में लगभग शासकीय कर्मचारियों के अलावा लगभग 500 से अधिक सामाजिक संगठन के व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लेकर योगभ्यास किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दतिया कलेक्टर बी एस जामोद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उसके बाद योगाचार्य के निर्देश पर सभी ने योगाभ्यास किया। दतिया कलेक्टर ने कहा योगाभ्यास नियमित रूप से जरूरी है योगाभ्यास ना सिर्फ मानसिक चेतन को सुदृढ करता है बल्कि शरीर को निरोगी बनाता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती , एस डी एम मनोज प्रजापति, महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय। योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद दतिया कलेक्टर बीएस जामोद ग्लोबल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना तथा अस्पताल में मिली खामियों के बारे में दतिया सीएमएचओ को निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि वह लगातार अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे।यदि किसी तरह की खामी पाई गई तो सख्त भी होगी।
दतिया-निरोगी काया सबसे बड़ा धन-दतिया कलेक्टर, विश्व योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
