पत्रकारों की मागों को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की मागों को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
दतिया। जिले भर में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं प्रमुख माँगों को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दो अलग अलग ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपे।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिले भर के पत्रकार गण पुरानी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और एक समूह के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री ने नाम दो प्रथक प्रथक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला को सौपते हुए मांग की है कि पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए प्रेषित ज्ञापन के स्थानीय विषयों पर जिला स्तर पर अभिलंब कार्यवाही की जाए तथा प्रदेश स्तर के विषयों के लिए प्रतिवेदन भोपाल के लिए प्रेषित किया जाए। सौंपे गए ज्ञापन को दोनों अधिकारियों के द्वारा गंभीरता के साथ पड़ा गया और स्थानीय मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के एल्ट्रॉनिक मीडिया के प्रदेश संयोजक मनोज गोस्वामी, जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित महाजन, जगत शर्मा, संजय तिवारी, रामप्रकाश शर्मा, संतोष गुबरेले,बलदेव राज बल्लू, हरिमोहन दीक्षित, मारुत नंदन उपाध्यक्ष, हरिमोहन खेमरिया, अखिलेश मुदगल, विपुल शर्मा, रामप्रकाश तिवारी, राकेश गोस्वामी, मोहन खांगट, संजय दांतरे, तुलसीदास तिवारी, शकील अहमद मनशूरी, रामु प्रजापति, जितेंद्र गोस्वामी, राकेश सिसोदिया, हनीफ खान, नवल यादव, दीपक शर्मा, मनोहर कुशवाहा,अशोक झा, नयन गोस्वामी, बल्लन गुप्ता, रोशन शुक्ला, नीरज ठाकुर, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, नीरज तोमर, मुन्नीलाल शर्मा,राजेंद्र पटवा, राजेन्द्र रजक, अनिल रजक, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश तिवारी, प्रदीप मारवाड़ी, आकाश श्रीवास्तव,रवि लिटोरिया, अशोक दुबे सहित पत्रकार गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह रहीं प्रमुख मांगे-
1. पुलिस द्वारा पत्रकारों पर फर्जी प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। जिसे रोका जाये जो प्रकरण दर्ज हुए उनको जांच कर खत्म किया जायें
2.पत्रकार सुरक्षा के नाम पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक के कर्मचारी असहयोग पूर्ण कार्यवाही करते है। जिसे सुधारा जायें।
3.पुलिस विभाग व पत्रकारों के बीच संवाद हीनता के कारण पत्रकारों को समाचार संकलन व प्रकाशन में परेशानी उत्पन्न हो रही है जिसे सुधारा जाये।
4. प्रेस व पुलिस के बीच सुगम संबंध स्थापित हो इसके लिये मासिक बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
5. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सूचना व्यवस्था सुदृण की जाये।
6. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा प्रतिदिन समाचार जारी किये जायें,जिन्हें मेल के माध्यम से पत्रकारों को जारी किया जाये।
7. मनोहर कुशवाह अधिमान्य पत्रकार के मामले में झूठी शिकायत कर्ता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये।
8. पुलिस की पदेन सलाहकार समितियों में पूर्व की भांति पत्रकारों को सदस्य बनाया जाये।
9. जिला मुख्यालय पर पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में अभिभाषक संघ की तरह ही एक कार्यालय हेतु स्थान आरक्षित किया जाये।
10. प्रेस व प्रशासन के बीच सुगम संबंध स्थापना के लिये पूर्व की भांति हर माह एक बैठक अनिवार्य रुप से आयोजित की जायें।
11. जिले में कार्यरत पत्रकारों के हित को देखते हुए शासन स्तर पर घोषित योजनाओं का लाभ पत्रकारों को प्रदान किया जाये।
12. जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन सुविधा मुहैया कराई जाये।
13. जिला एवं तहसील मुख्यालय पर कार्यरत सक्रिय पत्रकारों को तहसील एवं जिला स्तरीय अधिमान्यता के लिये जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा पहल की जाये।
14. जिले में लंबित पत्रकार काॅलोनी की कार्यवाही को सक्रियता के साथ पुनः प्रारंभ किया जाये।
15. स्थानांतरित जिला जनसम्पर्क अधिकारी के.पी.दांगी को जिले से कार्य मुक्त किया जाये।
16. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्व विघालय की मान्यता स्थाई कराई जाये एवं पुनः प्रवेश प्रारंभ किये जाये।

Manoj Goswami