सिंधु युवा संगठन के सदस्यो ने मुक्तिधाम की सफाई करके बदला स्वरूप, वरिष्ठ सदस्यो ने किया उत्साहवर्धन

दतिया। सिंधु युुवा संगठन दतिया के नाम से गठित हुई संस्था ने अब सेवा कार्य करके अपने क्रियाकलापों को धरातल पर लाकर एवं सेवा कार्य करना शुरू कर दिया है। संगठन ने सर्वप्रथम अपने सेवा की शुरूआत सखी बाबा मुक्तिधाम की सफाई एवं धुलाई करके मुक्तिधाम का स्वरूप बदल दिया जहां मुक्तिधाम पर चारो ओर गंदगी एवं कचरा रखा हुआ था तो वही अंतिम यात्रा के मुक्तिधाम पंहुचकर लकड़ी, कंउे एवं अन्य क्रियाकर्मो का कचरा भी मुक्तिधाम पर एकत्रित हो जाता है। संगठन के सदस्यो द्वारा गठित समिति मे सर्वप्रथम शहर के मुक्तिधामो की सफाई की जिम्मेदारी संगठन के सदस्यो ने ली थी उसी के चलते रविवार को संगठन के सदस्य अलसुबह ही सखीबाबा मुक्तिधाम पर पंहुचे तथा मुक्तिधाम प्रांगण एवं शव रखने वाले स्थान को पूरी तरह साफ किया तथा प्रांगण की धुलाई की। मुक्तिधामो की साफ सफाई का जिम्मा संगठन की विषेष कार्यकारिणी समिति के सदस्य किप्पी गावड़ा ने मुक्तिधाम सफाई कार्य में जुड़े नये युवाओं से कहा कि हम सभी यह तय कर ले कि प्रति रविवार केवल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक अपना समय केवल इन मुक्तिधामो की साफ सफाई के लिये सुरक्षित रखेंगे, हम यह भी प्रयास करें कि साफ सफाई के दौरान अगर किसी वस्तु विषेष की आवष्यकता होती है तो संकोच न करे आप आवष्यकतानुसार सामान लाये उसका बिल संगठन वहन करेगा । साफ सफाई सेवा कार्य मे किप्पी गावडा] बादल अंदानी]शेखर आरतानी]प्रदीप सोनवानी] काली तलरेजा एवं टीकमदास वरदानी] गौरव धनवानी सहित कई सेवादार मौजूद रहे । वहीं संगठन के सदस्यो की विषेष कार्यकारिणी बैठक में संगठन के युवा सदस्यो द्वारा मुक्तिधामो की सफाई करने वालो को बधाई दी एवं शुभकामनाये देते हुये कहा कि यह संगठन जिस उददेषय के लिये बनाया गया है उसकी शुरूआती कार्य मुक्तिधाम की सफाई कराना संगठन की पहचान बताता है। विषेष कार्यकारिणी समिति की बैठक मे यह भी तय किया गया कि संगठन मे अब नये सदस्यो को न जोड़ा जायें इसकी जिम्मेदारी ग्रुप के अनुषासन समिति सदस्य गोनी गावड़ा एवं नवीन मोटवानी को दी गई। बैठक मे यह भी तय किया गया कि संगठन के सदस्यो द्वारा यह प्रयास किया जाये कि वे अपने जन्मदिवस पर कोई एक सामजिक कार्य करके अपना जन्मदिवस मनायें। इस दौरान संगठन के सदस्यो में कमल मतानी ,अजय पंजवानी, विक्की मतानी को जिला चिकित्सालय मे आने वाली सेवाओ के लिये चिन्हित कर जिम्मेदारी सौपी गई।

रक्तदान कर मनाया जन्मदिवस
सिंधु युुवा संगठन के विषेष कार्यकारिणी सदस्य क्रिष भंवानी ने संगठन द्वारा तय सेवा कार्यो के तहत अपना जन्मदिवस रक्तदान करके मनाया । जिला चिकित्सालय मे मरीज को ब्लड की आवष्यकता होने पर वे जिला चिकित्सालय पंहुचे एवं रक्तदान कर सामजिक सरोकार मे दिलचस्पी दिखाई । इस दौरान विषेष कार्यकारिणी बैठक मे क्रिष भंवानी को उनके इस कार्य के लिये बधाई देकर उनका संगठन की ओर से सम्मान भी किया गया।
स्वर्ग रथ रहेगा अगला सरोकार
सिंधु युवा संगठन द्वारा सेवाकार्यो के विभाजन उपरांत अगले सरोकार के लिये स्वर्ग रथ (षव वाहन) बनाने के लिये रूपरेखा तय की गई। संगठन द्वारा तय किया गया कि स्वर्ग रथ को आकर्षक एवं सर्वसुविधा युक्त बनाया जाये जो जिले की एक अलग पहचान बना सकें, स्वर्ग रथ की जिम्मेदारी अगली बैठक मे तय की जावेगी, इसके साथ यह भी तय किया जायेगा कि स्वर्ग रथ का क्रियान्वयन किस प्रकार होगा।

Manoj Goswami